फोटो-बर्फबारी के बाद फूलो की घाटी पंहुचे वनकर्मी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नीती-माणा घाटियों मे हुए ताजे हिमपात के बाद निचले इलाको मे भी ठंड शुरू हुई।
मौसम विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार उच्च हिमालयी क्षेत्रों के साथ ही नीती व माणा घाटियों तथा बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब मे भी ताजा हिमपात हुआ है। विश्व प्रसिद्ध फुलो की घाटी भी बर्फ से लबालब हुई हैं। बर्फबारी के बाद वन विभाग द्वारा यहाॅ गश्ती दल भी भेजा गया था।
ताजे हिमपात के बाद जहाॅ नीती-माणा घाटियों के अलावा उच्च हिमालयी चोटियाॅ कामेट, नंदादेवी हाथी पर्वत आदि चैटियाॅ भी बर्फ से ढक गई है वहीं निचले इलाको मे भी ठंड शुरू हो गई है। इस वर्ष कई वर्षो के बाद नवबंर माह मे ही बर्फबारी शुरू होने से जहाॅ काश्तकार भी सुकून महससू कर रहे हैं। वही शीतकालीन खेल प्रेमियों के साथ ही शीताकालीन पर्यटन से जुडे ब्यवसायियों मे भी उम्मीदेें बढनी लगी है।
उच्च हिमालयी क्षेत्र मे ताजे हिमपात के बाद निचले इलाको भी मौसम शुष्क रहा। दिनभर आसमान मे बाल छाए रहे।
बर्फबारी के साथ ही वन विभाग ने भी फूलो की घाटी राष्ट्रीय उद्यान मे अपनी गश्त तेज कर दी है। गौरतलब है कि बर्फबारी के साथ ही फूलो की घाटी मे वन तस्करो की आवाजाही भी बढ जाती है। इसे देखते हुए पार्क प्रशासन ने वहाॅ वन कर्मियो की गश्ते भी तेज कर दी है।
फूलो की घाटी राष्ट्रीय उद्यान के वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती के अनुसार पार्क प्रशासन द्वारा वैली मे लगातार गश्त जारी रहती हैं। बर्फबारी के बाद हनुमान चटटी तथा घांघरियाॅ दोनो ओर से सघन गश्त की जा रही है।