बागेश्वर. जनसुनवार्इ दिवस में आने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करें, निस्तारण के पश्चात निस्तारण की प्रति शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बात जिलाधिकारी रंजला राजगुरू ने जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों से कही।
जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी तथा एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। आयोजित जनसुनवार्इ में 21 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुॅंचे, जिनमें शिकायतें पेयजल, विद्युत, सड़के, शिक्षा आदि से सम्बन्धित थी। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों में अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया अन्य शिकायतों को उन्होंने अनुश्रवण कर सम्बन्धित विभागों को एक सप्ताह के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवार्इ में शिकायतकर्ता नीमा उपाध्याय निवासी नदीगांव के नेतृत्व में आये ग्रामीणों ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि नदीगांव में स्थित चिल्ड्रन स्कूल व रेनवसेरा से ऊपर रोड में जाने वाले गली में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नही है जिससे वहां से आने जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही आम जन को बडी पेरशानी होती हैं इसलिए वहां पर विद्युत पोल लगाया जाय जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि इस समस्या का तत्काल रूप से समाधान किया जाय। नारायण सिंह निवासी खर्ककानातोली ने शिकायत कर कहा कि गुलेर से खर्ककानातोली तक सड़क निर्माण नहीं हुआ है जिससे अधिकांश आबादी को सड़क से वंचित रहना पड़ रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवार्इ, वनविभाग व लोनिवि को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दियें। श्रीकृष्ण मिश्रा , गोविन्द बल्लभ पाण्डे निवासी छौना ने शिकायत कर कहा कि बालीघाट, पन्द्रहपाली मोटमार्ग में किमी संख्या 02 से ग्राम छौना के िलाए वर्ष 2013-14 में रोड कटी मगर अभी तक उनकी कटी हुर्इ नाप भूमि का मुआवजा नही मिल पाया है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंन्ता लोनिवि को निर्देशित करते हुए कहा कि मुआवजा वाले जितने भी प्रकरण पर लंबित है उन प्रकरणों पर यथाशीघ्र शासन को यथाशीघ्र पत्र पे्रषित करें।
बहादुर राम ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि उत्तराखण्ड पांवर का0लि0बागेश्वर द्वारा माइक्रों हाइडिल लाइन उनके नाम खेतों से डाली गयी है जिससें उनके आवासीय भवन व खेतों में काम करने वाले परिजनों के लिए खतरा बना हुआ है जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि वे संबन्धित पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी के साथ स्थलीय निरीक्षरण कर इस समस्या का हल निकालें। भगत सिंह कोरंगा निवासी चुचेर ने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि धरमघर, चुचेर, माजखेत सडक को निर्माण वर्ष 1995 में हुआ था तथा वर्ष 2015-16 में यह सडक पीएमजीएसवार्इ को हस्तान्तरित कर दी गयी थी लेकिन अभी तक उनकी कटी हुर्इ नाप भूमि का मुआवजा नही मिल पाया है जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0कों निर्देशित करते हुए कहा कि वह पटवारी के साथ स्थलीय निरीक्षण कर मुआवजा देने की कार्यावाही करें। गणेश लाल निवासी सियां ने शिकायत कर कहा कि कठपुडिया से सिंया तक बनी मोटर मार्ग सर्वे के अनुरूप 700 मीटर कम कटी है जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 को मौके पर जाकर कार्यावाही करने के निर्देश दिये। गणेश गिरी निवासी फुसेरा ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि फुसेरा, ढनगल, सुन्दिल सडक बनने से वहां निवास करने वाले ग्रामीणों के आवासीय भवनों के लिए हमेशा खतरा बना रहेगा इसलिए इस सडक की सर्वे अन्यत्र जगह से की जाय जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0लोनिवि व पीएमजीएसवार्इ व उपजिलाधिकारी बागेश्वर को भी मौका मुआयना करते हुए कार्यावाही करने के निर्देश दिये और कहा कि जहां भी सडकों की सर्वे होती है उसकी वीडियोग्राफी की जाय ताकि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हों।
बलवीर सिंह, होशियार सिंह निवासी बघर ने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि बघर तोली मोटर मार्ग बनने से उनके आवासीय भवन में खतरा बना हुआ है जिसके लिए सुरक्षा दिवार लगायी जाय जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक अभियन्ता पीएमजीएसवार्इ को यथाशीघ्र सुरक्षा दिवार लगाने के निर्देश दिये। भगवान सिंह माजिला निवासी काण्डा ने शिकायत कर कहा कि काण्डा से जोगाबाडी नव निर्माण सडक से उनके गांव को जाने वाली पार्इप लार्इन क्षतिग्रस्त हो गयी है जिससे गांव में पेयजल की समस्या बनी हुर्इ है इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने संबन्धित विभाग को मौके पर जाकर पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिये। जनसुनवार्इ में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी आर.के.सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधि0अभि0लोनिवि एम.सी.शर्मा, पीएमजीएसवार्इ संजय पाण्डे,विद्युत भाष्करानन्द पाण्डे, बाल विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया, अधि.अधि.नगरपालिका बागेश्वर राजदेव जायसी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदय शंकर, परियोजना निदेशक शिल्पी पन्त सहित जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।