इन दिनों यू-ट्यूब पर कुमाउनी गीत ‘थल की बाजार’ धमाल मचा रहा है। रिलीज होने के बाद एक साल के भीतर गीत ने 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया वहीं, अब सबसे ज्यादा देखा जाने वाले उत्तराखंडी गीत भी बन गया है।
चंपावत के रहने वाले बी के सामंत ने इस गीत में मधुर आवाज से न सिर्फ उत्तराखंडियों के दिल में जगह बनाई बल्कि यू-ट्यूब पर लाखों लोगों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया है। आज सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम पर वो अलग ही जगह बना रहे हैं।
सिर्फ 11 महीने के भीतर इस गीत को 23,356,751 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। उत्तराखंड में अब यह गीत ‘फ्योंलड़िया’ और ‘चैत की चैत्वाली’ जैसे सुपरहिट वीडियो गीतों से आगे निकल गया है। शानदार संगीत, शानदार वीडियोग्राफी और खूबसूरत लोकेशन से भरे इस वीडियो गीत ने कम समय में जो सफलता हासिल की है वो उत्तराखंड संगीत को एक नई दिशा की ओर ले जाने का काम करेगा। बीके सामंत का हाल ही रिलीज गीत ‘तू ऐ जा ओ पहाड़’ भी यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है गीत को डेढ़ महीने में 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।