रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के कुशल पर्यवेक्षण में आज 31 अगस्त को कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा प्रातःकाल एक वाहन सेंट्रो कार यूए 07 डी0 3977 से 05 पेटी हाफ सोलमेट मार्का व 04 पेटी क्वार्टर सोलमेट प्रीमियम मार्का व्हिस्की बरामद की गयी।
वाहन संचालक अभियुक्त प्रकाश पुत्र निवासी ग्राम बधाणी ताल तहसील जखोली जिला रुद्रप्रयाग के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है।
पुलिस टीम का विवरण
1 एसएचओ कोतवाली सोनप्रयाग श्री सुरेश चन्द्र बलूनी
2 आरक्षी हर्ष जोशी
3 आरक्षी चन्द्रमोहन
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा श्री केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में आने वाले श्रद्धालुओं की प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था किये जाने के साथ ही नशे का कारोगार करने वालों पर भी नजर है, किसी भी प्रकार के नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।