
देहरादून। बारह राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले की आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी, तभी उन्हें उत्तराखंड में प्रवेश मिलेगा। ये राज्य महाराष्ट, केरल, पंजाब, कर्नाटक, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान शामिल हैं। इन राज्यों से रोड, रेल या फिर वायु मार्ग से आने वाले सभी यात्रियों को आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट देनी होगी।
मुख्य सचिव उत्तराखंड तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि यह आदेश पहली अप्रैल से लागू होंगे। आदेश सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, प्रभारी सचिवों, कमिश्नरों और सभी जिलाधिकारियों को संबोधित किया गया है। उपरोक्त राज्यों से आने वाले लोगों एवं राज्य के निवासियों से भी अपेक्षा की गई है कि वे कोविड नियमों को पालन करेंगे। 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, गर्भवती महिलाओं तथा दस साल से कम आयु के बच्चों को यात्रा से बचने की हिदायत दी गई है। जिला प्रशासन को इसकी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
हालांकि अंतरराज्य भ्रमण पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई और न ही सामान की आवाजाही रोकी गई है। साथ ही कहा गया है कि हरिद्वार महाकुंभ को लेकर 26 फरवरी 2021 को जारी किए गए एसओपी का कड़ाई से पालन कराया जाए।












