थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर एसएसबी ग्वालदम के अधिकारियों, जवानों एवं प्रशिक्षुओं ने देश की एकता, अखंडता को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली। इस मौके पर जवानों एवं प्रशिक्षुओं ने आकृष्क परेड के साथ ही तमाम कर्त्तव्य दिखाएं जिन्हें लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर स्थानीय लोगों को साथ लेकर एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों ने ग्वालदम बाजार क्षेत्र में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत एसएसबी ग्वालदम के परेड ग्राउंड एवं बाजार क्षेत्र में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बल के अधिकारियों ने लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।इस दौरान सशस्त्र बल के 550 अधिकारियों, जवानों एवं प्रशिक्षुओं ने देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने की शपथ ली। इस समारोह को संबोधित करते हुए उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जिस तरह से पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया है,वह अपने आप में एक सुवर्णिम इतिहास हैं।जिसे सदियों तक याद किया जाता रहेगा।
उन्होंने जवानों से देश की देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए हमेशा आगे रहने का प्रयत्न करना चाहिए।इस अवसर पर बल के सुनील कुमार द्वितीय कमान अधिकारी सुनील कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी चिकित्सा समित सुपाकर, उप कमांडेंट मनोज कुमार, अमित कुमार सोनकर, सहायक कमांडेंट मुनेन्द्र शाह आदि ने विचार व्यक्त किए। अवसर पर बल के जवानों ने आकर्षक परेड के साथ ही रोचक कर्तव्य दिखाएं। जिनका उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
ReplyForward
|