रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जनता का समर्थन न मिलने के कारण महिला कांग्रेस सेवादल की प्रदेश महासचिव सोनी कुरेशी ने दिया अपने पद से इस्तीफा। उन्होंने कहा कि इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए वह इस्तीफा दे रही हैं।
चुनाव ना जीतने के जो भी कारण रहे हों, उन पर विचार किया जाएगा। आगे और भी ज्यादा मेहनत होगी। सोनी कुरेशी ने कहा कि अब वह बस एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगी और अपनी देवभूमि सर्वसमाज समिति जिसकी वह अध्यक्ष भी हैं, उसके माध्य्म से ही जन हित के कार्य करेंगे।