कोटद्वार। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के हेतु केंद्र सरकार को विपक्ष की आवाज दबाने व अत्यधिक मीडिया एवं इवेंट मेनेजमेन्ट से बचना होगा।
पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ऐडवोकेट ने कहा कि यदि विपक्ष कही किसी प्रकार की कमी बताता है या सुझाव देता है तो सरकार को उस पर सकारत्मक सोच के साथ उचित कार्यवाही करनी चाहिए न कि उन्हें प्रताड़ित करने का काम करना चाहिये। आज देश के सभी राजनैतिक दल सामाजिक संगठन अपने.अपने स्तर से पीडितों का सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में उनका उत्साह वर्द्धन के बजाय प्रताड़ित करना लोकतंत्र के खिलाफ है। सरकार जितना प्रयास अपनी छवि सुधारने एवं इवेंट मेनेजमेन्ट में लगी है, उसे इसे छोड़ अपना फोकस सिर्फ जनता को राहत पहुंचाने में करना चाहिए। सरकार विपक्षी दलों को प्रताड़ित करने के बजाय उनसे सहयोग लें, तभी हम सब मिलकर इस भारी आपदा से निपटने में सफल होंगे।