गैरसैंण। जनरल ओबीसी इंपलोइज फेडरेशन गैरसैंण शाखा के कर्मचारीयों द्वारा सोमवार को भी रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन जारी रहा। नरेंद्र रावत की अध्यक्षता में चल रहे धरना प्रदर्शन में भिन्न विभागों के कर्मचारियों ने कहा कि वह सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के तहत उत्तराखंड सरकार द्वारा पदोन्नति की मांग कर रहे हैं। उनका किसी से विरोध नहीं है बल्ेिक वह सरकार के अड़ियल रवैये का विरोध कर रहे हैं।
उनका कहना है कि कतिपय कर्मचारी विना पदोन्नति के सेवा निवृत हो गये हैं। कितने ही लोग सेवा निवृति के कगार पर चले गये हैं। सरकार को पदोन्नति में लगे रोक को हटाकर शीघ्र ही विना आरक्षण पदोन्नति देनी चाहिए यही उनकी मांगे हैं। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर विद्युत विभाग के जीतपाल गुसांई, सुरेंद्र नेगी, ग्राम्य विकास विभाग के दिनेश देवली, प्रकाश रावत, विनोद गौड़, राकेश सजवाण, कृषि विभाग से महिपाल कंडारी, स्वास्थ्य विभाग से नरेंद्र रावत, लोनिवि से सुमन सती, विक्रम नेगी, पशुपालन विभाग से गजे सिंह, मोहन कोटवाल, तहसील से मुराद बक्स, राजेंद्र कनवासी और प्रभा नेगी, बबीता चौधरी, निर्मला नेगी, गोदाम्बरी रावत, महेशी बिष्ट, तृप्ति बिष्ट, टीका प्रसाद, प्रकाश गैडी, धन्वंतरी गौड़, प्रमोद कुमार नौनी, नरेंद्र गुसांई, बिमला गैरोला, उर्मिला काला, आनंदी गुसांई, काशी देवी कंडारी, मना देवी आदि मौजूद रहे।












