बागेश्वर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में छात्र पुलिस कैडेट योजना एस.पी.सी. की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की।
बैठक में छात्र पुलिस कैडेट योजना एस.पी.सी. के नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि छात्र पुलिस कैडेट योजना भारत सरकार की एक महत्वूपर्ण योजना है जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए जनपद में जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस अधीक्षक सदस्य एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी सदस्य नामित किये गये है। इस योजना के तहत मुख्य रूप से जनपद के 05 सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है, जिसमें राजकीय इण्टर कालेज बागेश्वर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज बागेश्वर, राजकीय इण्टर कालेज बैजनाथ़, राजकीय इण्टर कालेज कपकोट, राजकीय इण्टर कालेज काण्डा का चयन किया गया है, जिसमें कक्षा 8 के 25.25 छात्रों का चयन किया गया है। इस योजना के तहत छात्रों को सामाजिक रूप से कानून का पालन कराने, जिम्मेदार नागरिक बनाते हुए उनमें सामाजिक दायित्वोंए सेवा भावना, सद्भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत छात्र.छात्राओं को इंडोर एवं आउटडोर के साथ ही व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसके माध्यम से बच्चों को पुलिस विभाग के मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रत्येक विद्यालय को 50 हजार की धनराशि उपलब्ध करार्इ जायेगी।
बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने पुलिस विभाग के अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये है कि यह योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना हैए जिसके माध्यम से छात्रों के बेहतर भविष्य एवं जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए इस योजना की शुरूआत की गयी है उस योजना को धरातल पर उतारना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है जिसमें छात्र.छात्राओं को उचित प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देते हुए उन्हें समाज में बढ रहे अपराधों, नशा की प्रवृत्ति को रोकने, यातायात नियमों की जानकारी, पर्यावरण के संरक्षण, सामाजिक दायित्वों, सेवा भाव के संबंध में जागरूक करना है ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके तथा वे उच्च पदों पर आसीन होते हुए देश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके तथा आने वाले पीढी का भविष्य सुनहरा हो सके। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये है कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए ठीक ढंग से कार्य करें तथा छात्र.छात्राओं को बेहतर प्रशिक्षण देते हुए उनका भविष्य उज्जवल करें ताकि वह एक जिम्मेदार नागरिक बन सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा कि छात्र पुलिस कैटेड योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी को मिलकर बेहतर कार्य करना है जिसके लिए बच्चों को जो भी सामग्री उपलब्ध करार्इ जानी है जिसमें बनाये जाने वाले कैप, बैज, फ्लेग, बैनर आदि का डिजार्इन एक समान हो ताकि इसमें एकरूपता बनी रहे तथा बच्चों का इंडोर व आउटडोर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद के तहसील कार्यालयों एवं पुलिस थानों का भी निरीक्षण कराये ताकि शासन एवं प्रशासन द्वारा संचालित योजना के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो सके।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, प्रधानाचार्य इण्टर कालेज बागेश्वर प्रमोद कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य बालिका इण्टर कालेज बागेश्वर शोभा टम्टा, बैजनाथ बी.आर.आर्या, काण्डा अशोक सिंह माजिला, उप निरीक्षक यातायात भूपेन्द्र पाण्डेय, लता जोशी, हरीश चन्द्र जोशी, गोविन्द बल्लभ भट्ट, कैलाश सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।