रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
अगस्त्यम्युनि। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी द्वारा सभी छात्र.छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि सभी छात्र.छात्रायें अपने घर में राष्ट्रीय गरिमा का अनुपालन करते हुए आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक नियमानुसार तिरंगा फहराएंगे तथा अपने परिवेश के लोगों को भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करेंगे।इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में फेरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी महाविद्यालय परिसर से मुख्य बाजार विजयनगर.अगस्त्यमुनि होते हुए वापस महाविद्यालय परिसर में एकत्र हुई जिसे महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा छात्र.छात्राओं को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत महाविद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया कराया गयाएजिसका शीर्षक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख आन्दोलन था। प्रतियोगिता में शिवानी फरस्वाण बीएड प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, कुमारी ऋतु एमएस.सी द्वितीय सेमेस्टर वनस्पति विज्ञान ने द्वितीय स्थान तथा करिश्मा एमए चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व हर घर तिरंगा की शपथ लेते हुए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गयाजिसमें सभी प्राध्यापकोंए कर्मचारियों एवं छात्र.छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के संयोजक डॉ दलीप सिंह बिष्ट, डॉ अखलेश्वर कुमार द्विवेदी, डॉ निधि छावड़ा, लाइजिनिंग आफिसर आजादी का अमृत महोत्सव डॉ जितेन्द्र सिंह, डॉ अरविन्द सजवाण, डॉ पूनम भूषण, डॉ कृष्णा रावत, डॉ वीके शर्मा, डॉ ममता थपलियाल, डॉ रुचिका कटियार, डॉ दुर्गेश नौटियाल, डॉ सोनी आर्य, डॉ मदन सिंह नेगी सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।