रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
एंकर- आज से राज्य मे कक्षा 9से12वी तक के स्कूल खुल गये है। वही जनपद रुद्रप्रयाग मे भी सभी स्कूले खुल गई है,,वही जनपद के राजकीय इण्टर कालेज कोठगी मे भी कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राए बड़े उत्साह के साथ पहले दिन स्कूल पँहुचे।
स्कूल प्रबन्धन ने सभी बच्चो को मुख्य गेट पर सेनिटाइजर के साथ,मास्क अनिवार्य पहने के आदेश देकर अंदर आने दिया। वहीं लम्बे समय से स्कूले बन्द रहने के चलते स्कूल के प्रांगण व आसपास घास,झाडियां हो गई थी,जिसे आज एक घण्टे के दौरान सफाई कराई गई।
प्रधानाचार्य एंव शिक्षको का कहना है कि बच्चो मे स्कूल खुलने को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है,क्योकि लम्बे समय से छात्र भी घरो मे बोर हो चुके थे,उम्मीद की जाती है कि अब स्कूले विधिवत चलती रहे। वही छात्रों का कहना है कि आन लाइन पढाई ओर कक्षाओं मे होने वाली पढाई मे बहुत अंतर होता है। छात्र-छात्राए स्कूल खुलने से खुश नजर आ रहे हैं।












