देहरादून: दिनांक 28.03.19 को देहरादून में सोनी टीवी द्वारा आयोजित रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर का आॅडिषन सोषल बलूनी पब्लिक स्कूल, ब्राह्मणवाला, हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून में होना निर्धारित हुआ है । इस कार्यक्रम के प्रति रूचि रखने वाले कई संगीत प्रेमियों ने अपना उत्साह जाहिर किया व रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जोर शोर से सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में लगातार सम्पर्क बनाये हुये हैं । देहरादून के कई सिंगर ऐसे भी हैं जो कि अपना जौहर पहले भी दिखा चुके हैं । इसमें उत्तराखण्ड व आस पास के क्षेत्रों के प्रतिभागी
(15 साल तक) अपने संगीत का हुनर दिखाने को उत्साहित हैं ।
आॅडिशन के लिए मुम्बई से 50 लोगों की टीम आ रही है जिसमें ैव्छल् चैनल के 3 जजेस, टैक्नीशियन व कर्मी दल के अन्य सदस्य भी शामिल होंगे । आॅडिशन का समय सुबह 8ः00 बजे से है, प्रतिभागी सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में 28 मार्च को प्रातः 8ः00 बजे से रजिस्टर करा सकते हैं । चैनल से मिली जानकारी के अनुसार 700 से 800 प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है । 28 मार्च को देहरादून आॅडिशन के बाद अन्य शहरों में भी आयोजन होने हैं ।