रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
आज सोमबार 31अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित रिकार्ड रूम,प्रधान लिपिक शाखा,स्थानीय अभिसूचना कार्यालय एवं संचार शाखा का औचक निरीक्षण किया गया।
वही पुलिस कप्तान ने निरीक्षण के दौरान रिकार्ड रूम में बीड आउट के उपरान्त रखे अभिलेखों की नीलामी करवाये जाने,प्रधान लिपिक शाखा से सम्बन्धित अनावश्यक लम्बित चल रही पत्रावलियों का निस्तारण किये जाने,स्थानीय अभिसूचना में संचालित स्मैक कक्ष को सही कराये के निर्देश दिय। सभी शाखाओं में नियुक्त कार्मिकों के दायित्वों की जानकारी लेकर दिये गये दायित्वों को समय से पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया.
इस अवसर पर वाचक सुबोध कुमार ममगाई,प्रधान लिपिक प्रदीप बिष्ट,निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई मनोज बिष्ट,उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार सुनीति पोखरियाल, आशुलिपिक/मीडिया सैल प्रभारी नरेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित शाखाओं में नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।
ReplyForward
|