थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस विकासखंड के अंतर्गत तलवाड़ी गांव की एक छात्रा का आईआईटी गोवाहाटी के लिए चयन हो गया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रशंता व्यक्त करते उसे बधाई दी है।
तलवाड़ी गांव की छात्रा भावना फर्स्वाण पुत्री नरेंद्र सिंह फर्स्वाण का प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी गोवाहाटी के लिए चयन हो गया है। छात्रा इन दिनों एचएन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में बीएससी की पढ़ाई कर रही है। जबकि उसकी प्राथमिक शिक्षा से लेकर इंटर तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम में हुई थी। छात्रा के पिता वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत हैं, जबकि उसकी माता ग्रहणी हैं। छात्रा की इस उपलब्धि पर तलवाड़ी की ग्राम प्रधान दीपा देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोली, इन्द्र सिंह फर्स्वाण, गोपाल सिंह फर्स्वाण, भगवत सिंह फर्स्वाण आदि ने उसे बधाई देते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रा आने वाले भविष्य में अपने मेहनत के बलबूते और बेहतर मुकाम हासिल करेगी।