हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का शुभारंभ कालेज के बैठक कक्ष में शुरू हो गई हैं।
तलवाड़ी कालेज में आयोजित 12 दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन काले के प्राचार्य डॉ योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगो के लिए भविष्य में यह कार्यशाला बेहद महत्वपूर्ण साबित हगी। कार्यशाला से स्वरोजगार के क्षेत्र में क्षमता विकास के साथ ही नए आइडियाज आएंगे जिसका उन्हें लाभ होगा। प्राचार्य ने विषय विशेषज्ञों से गहन चर्चा, परिचर्चा करने का आह्वान किया।इस मौके पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.शंकर राम ने 12 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कार्यशाला की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला उच्च शिक्षा एवं भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही हैं।कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र रावत ने उद्यमिता की अवधारणा, एवं महत्व की जानकारी दी।इस मौके पर डॉ.ललित जोशी,तलवाड़ी के पूर्व क्षेपंस सुभाष पिमोली, रमेश जोशी, महिपाल सिंह, त्रिलोक सिंह, लोकपाल सिंह, गायत्री देवी,सोनी देवी, संगीता बिष्ट, आनंद सेजवाण, तारा फर्स्वाण, दीपा देवी, प्रदीप सती आदि ने विचार व्यक्त किए।