
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नव स्थापित राजकीय महाविद्यालय देवाल को श्रीदेवी सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल से शिक्षण सत्र 2021.22 की संबद्धता के लिए विवि की 15 सदस्यीय टीम ने कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने कालेज की व्यवस्थाओं, छात्र.छात्राओं की संख्या, बैठने की व्यवस्थाओं के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं का आकलन किया।

विवि की टीम को देवाल कालेज के प्राचार्य डॉ आरएन पांडे ने कालेज में पंहुची टीम को कालेज की अस्थाई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए कालेज में मौजूद छात्रों की संख्या, उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी दी।इस मौके पर विवि गोपेश्वर कैंपस के प्राचार्य प्रो आरके गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने कला संकाय एवं घाट कालेज के प्राचार्य डॉ केएस रमोला के नेतृत्व में विज्ञान संकाय का निरीक्षण किया।
इस टीम में नंदासैण कालेज के प्रो विवेक कुमार सिंह, ऋषिकेश कालेज के प्रो अधीर कुमार, प्रो दुर्गाकांत प्रसाद चौधरी, योगेश कुमार शर्मा, गोपेश्वर के दर्शन सिंह, कर्णप्रयाग कालेज के डॉ योगेश नैनवाल, डॉ भरत लाल, डॉ रमेश चन्द्र, डॉ चंद्रावती टम्टा, रूपेश श्रीवास्तव के साथ ही लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला ने निरीक्षण किया। जबकि देवाल कालेज के संयोजक डॉ दर्शन सिंह, डॉ रमेश चंद्र, डॉ सरिता खत्री, डॉ राकेश चंद्र एवं डॉ नितिश कुमार ने टीम को कालेज एवं क्षेत्र के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी। अब टीम की विस्तृत रिपोर्ट पर विवि प्रशासन के द्वारा नवोदित कालेज की इस शैक्षणिक सत्र की अस्थाई मान्यता के बारे में अंतिम निर्णय लेगा।











