डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। ऋषिकेश रोड स्थित कॉम्प्लेक्स में सौंदर्यम सैलून की डोईवाला शाखा में इंस्टिट्यूट का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं। वक्ताओं ने कहा कि सौंदर्यम इंस्टिट्यूट न केवल सौंदर्य एवं सैलून क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करेगा, बल्कि यह युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। संचालक मनीष सजवान ने कहा कि आज के समय में कौशल शिक्षा ही सफलता की कुंजी है, और ऐसे संस्थान युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि प्रत्येक प्रशिक्षु को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है यदि युवा इस क्षेत्र को अपनाते हैं तो वे स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे। प्रबंधक अंजू साजवान ने बताया कि डोईवाला एवं आसपास के क्षेत्रों में अब तक कोई ऐसा पेशेवर सैलून या इंस्टिट्यूट नहीं था जो इस प्रकार की प्रोफेशनल ब्यूटी और ग्रूमिंग एजुकेशन प्रदान करता हो। इंस्टिट्यूट के माध्यम से युवतियों एवं युवाओं को हेयर, स्किन, मेकअप, नेल आर्ट जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञ प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्र-छात्राएं अपना खुद का व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं या नामी सैलून एवं ब्यूटी ब्रांड्स में नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राजवीर खत्री, नरेश उनियाल, दिनेश त्रिपाठी, नगीना रानी, रीना चौहान, आनंद पंवार, सुखदेव चौहान, अंकित गिल्डियाल, आदि मौजूद थे।