शासन ने चुनाव से ठीक पहले दस अतिरिक्त सूचना अधिकारियों के तबादले किये हैं। अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर सहित तमाम एडीआईओ के नाम तबादला सूची में शामिल हैं।
महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान के अनुसार गोविंद सिंह अधिकारी को मीडिया सेंटर हल्द्वानी से जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर, गिरिजा जोशी को जिला सूचना अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा, अजनेश राणा को अल्मोड़ा से देहरादून, ज्योति सुंदरियाल को जिला सूचना कार्यालय रूद्रप्रयाग से मीडिया सेंटर हल्द्वानी, जानकी देवी को टिहरी गढ़वाल से जिला सूचना कार्यालय उत्तरकाशी, रति लाल को बागेश्वर से रूद्रप्रयाग, भजनी को पौढ़ी गढ़वाल से टिहरी, रवेंद्र सिंह को चमोली से पिथौरागढ़ तथा सुरेश कुमार को उत्तरकाशी से चमोली भेजा गया है।










