हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत सल्ट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रणजीत रावत ने प्रयास सेवा संस्था के माध्यम से आपदाग्रस्त थराली नगर क्षेत्र के आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री का वितरण किया।
सल्ट विधानसभा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणजीत रावत थराली पहुंचे यहां पहुंचकर उन्होंने प्रयास सेवा संस्था के माध्यम से थराली नगर क्षेत्र के आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष सुनीता रावत, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत,कांग्रेस नेता हरिकृष्ण भट्ट,थराली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद रावत ,व्यापार संघ अध्यक्ष संन्दीप रावत समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने राहत सामग्री के वितरण में सहयोग किया प्रयास सेवा संस्था के द्वारा नगर पंचायत थराली के अंतर्गत भेटा वार्ड ,अपर बाजार वार्ड के आपदा पीड़ितों समेत नगर पंचायत में कार्यरत पर्यावरण मित्रो को राहत सामग्री का वितरित किया।इस मौके पर पूर्व विधायक रावत ने प्रदेश में लगातार घट रही प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक पार्टियों से आपदा की इस घड़ी में आपदा पीड़ितों को हरसंभव मदद करने की अपील की। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था प्रयास सेवा के माध्यम से वें 200 खाद्यान्नों के किट राहत के रूप में लेकर थराली पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधि, कांग्रेसी नेताओं के सहयोग से इनका पीड़ितों के मध्य वितरण किया।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत ने कहा कि नगर क्षेत्र के अन्य आपदप्रभावितो के सहयोग के लिए उनकी कुछ और भी संस्थाओं से बात हुई है। वें भी आपदा पीड़ितों को राहत सामग्रियों के वितरण के लिए जल्द ही क्षेत्र में पहुंचेगी।