थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कड़ी मेहनत एवं 2 जेसीबी मशीनों की मदद से लोनिवि थराली ने 26 घंटों के बाद बंद पड़ी थराली-देवाल-मंदोली मोटर सड़क को यातायात के लिए खोल दिया हैं। जिस पर देवाल एवं थराली ब्लाकों की जनता ने राहत की सांस ली हैं।रविवार को थराली-देवाल-मंदोली मोटर सड़क रविवार की दोपहर करीब 11 बजे बनरढ़ोन के पास किमी 3 में भारी मात्रा में मलुवा,पत्थर, बोल्डरों आने के कारण सड़क यातायात के लिए बंद हो गई थी। इस दौरान रूक-रूक कर पहाड़ी से मलुवा, पत्थरों के गिरने के कारण जेसीबी मशीनों के आपरेटरो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यहां लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने बताया कि दो जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क को दोपहर करीब पौने दो बजें यातायात के लिए खोल दिया है। बताया कि और मलुवा गिरने की संभावना को देखते हुए एक मशीन यही पर तैनात रखी गई हैं।इस सड़क के यातायात के लिए खुल जाने से क्षेत्रीय जनता ने राहत की सांस ली हैं।












