थराली से हरेंद्र बिष्ट।
बहुउद्देशीय सहकारी समिति देवाल के जीर्ण.शीर्ण भवन के नव निर्माण की मांग की गई है।
देवाल में आयोजित समिति की वार्षिक आम बैठक में समिति के वर्षिक क्रियाकलापों पर चर्चा करते हुए आय व्यय सदस्यों के सम्मुख रखा गया।जिस पर सदस्यों ने संतोष व्यक्त करते हुए समिति को और अधिक लाभ पहुंचाने के लिए कदम उठाने के लिए प्रबंध समिति के सामने प्रस्ताव प्रस्तुत किए।
इस मौके पर समिति के चार दशक से अधिक समय पूर्व निर्मित समिति के मुख्य भवन के जीण शीर्ण स्थिति में पहुंच जाने पर चिंता जताते हुए इसके नव निर्माण के लिए सहकारी विभाग से मांग रखते हुए उसे सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित किया।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने बताया कि पूर्व में भवन के नव निर्माण के लिए सहकारिता मंत्री के साथ ही विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजे गए हैं। जिस पर अब तक ठोस कार्रवाई नही हो पाई है।
इस संबंध में पुनः शासन एवं अधिकारियो को पत्र भेजे जाएंगे। इस बैठक में समिति के सचिव भोलादत्त कुनियाल, समिति के सदस्य कुंवर सिंह गड़िया, गिरीश मिश्रा, नरेंद्र सिंह बिष्ट, रघुवीर सिंह बिष्ट, विपिन चंद्र, हरेंद्र सिंह, रमेश चन्द्र, मेहरवान सिंह, देव सिंह, रणजीत सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।