रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
विश्व प्रसिद्ध 11 वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट आज शुभ मुहर्त तुला लगन पर मुख्य पुजारी, बेद पाठीयों, तीर्थ पुरोहितो सहित बद्री-केदार मन्दिर समिति के अध्यक्ष,मन्दिर समिति के अधिकारीयों, जिला प्रशासन,पुलिस विभाग की मौजूदगी मे पौराणिक विधि विधान,पूजा अर्चना के बाद बाबा केदारनाथ के कपाट 6 महिनो शीतकाल के लिए बंद कर दिये गये हैँ.
वही आर्मी की 11मराठा लाईट इंफ़ेंट्री के बैण्ड की मधुर धुनो, हजारों श्रद्धांलु की मौजूदगी मे भगवान केदारनाथ के कपाट आज 27 अक्टूबर भैयादूज पर्व पर तुला लगन में प्रातः आठ बजे शीतकाल के लिए बन्द कर दिये गये !
कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली धाम से आर्मी के बैण्ड ओर भोले के जयकरो की गूँज से के साथ अपने शीतकालीन पड़ाव ओंकारश्वर मन्दिर ऊखीमठ के लिए रवाना हो गई.
वही भगवान की पंचमुखी चल विग्रह डोली आज प्रथम रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहूंचेगी तथा 29 अक्टूबर को अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होंगे.जहाँ अगले 6महिनो तक बाबा की पूजा अर्चना होगी.
वाइट – श्री निवास पोस्ती पुजारी केदारनाथ
वाइट – अजय अजेंद्र, अध्यक्ष बद्री-केदार मन्दिर समिति.
ReplyForward
|