रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार एक के बाद एक जंगली हाथियों ने डोईवाला के विभिन्न स्थानों पर आतंक मचाया हुआ है। डोईवाला के सिमलास ग्रांट में जंगली हाथियों ने की गन्ने की फसल के साथ गेंहू व बरसीन की फसल भी नष्ट कर दी।
सिमलास ग्रांट दुधली के कई खेतों की फसलों को अनेकों बार हाथी हानि पहुंचा चुके हैं। मंगलवार अर्ध रात्रि के समय भी जंगली हाथियों द्वारा गेंहू, गन्ने व बरसीन की फसल को नुकसान पहुंचाया गया। हाथियों के अलावा भी कई बार नील गाय, हिरन व अन्य जंगली जानवरों द्वारा भी कई फसलो को नष्ट व नुकसान पहुंचाया गया है।
डोईवाला में हाथियों का दिखना अब एक आम सी बात हो गई है। पिछले काफी समय से हाथी क्षेत्र के अलग.अलग स्थानों पर देखे जा चुके हैं। बीते सोमवार की रात को हाथियों द्वारा घम्मूवाला स्थित दून भवानी स्कूल की बाउंड्री को तोड़कर स्कूल परिसर में चहलकदमी करते दिखे थे।
जंगली हाथियों के यू बार.बार सड़कों पर दिखाई देने और बार बार फसलों को नुकसान पहुचने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में एकटक खौफ व चिंता बनी रहती है। वन विभाग के कर्मियों का कहना है कि इस इलाके में खेत और ग्रामीणों के निवास होने से हाथी जंगल से बाहर खाना और पानी की तलाश में आते हैं, लेकिन आबादी क्षेत्र होने के कारण कारण खतरा बढ़ गया है। उनकी कोशिश यह रहेगी कि रात में आने वाले हाथियों को बिना किसी जन हानि के वापस जंगल में भगाया जा सके।











