उत्तराखंड में विधानसभा के 14 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झौंक दी। दलों के स्टार प्रचारक आज जमकर प्रचार करते रहे, प्रत्याशियों ने भी खूब प्रचार किया।
भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह और अमित साह जैसे दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंचे, कांग्रेस की ओर से महासचिव प्रियंका गांधी, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मोर्चे पर थे। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मैदान में थे।
नेताओं का जोर अपनी पार्टी का पक्ष और प्रत्याशी की खूबी लोगों तक पहुंचाने पर रहा। इस बार भी यदि बात उत्तराखंड की करें तो जनता के मुद्दे पूरे चुनाव में नदारद रहे, पार्टियों के बड़े नेता अपने मुद्दों को थोप कर चुनाव प्रचार करते रहे।












