रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट
नारायणबगड़/नंदानगर। पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की आमजनता के बीच लगातार सक्रिय से ही पार्टी ग्राम स्तर तक मजबूत हो सकती हैं। यह बात थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने नारायणबगड़ एवं नंदानगर की नवगठित भाजपा मंडल कार्यकारिणी की पहली कार्यसमिति का उद्घाटन करते हुए कई। भाजपा के संगठनात्मक के बाद पूरे राज्य में मंडल स्तरों पर चल रही कार्यसमितियों के तहत सोमवार को नंदानगर एवं नारायणबगड़ में कार्यसमितियो का उद्घाटन करते हुए थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि,किसी भी दल की मजबूती का आधार उसके ग्रामस्तर तक के संगठन की संरचना पर निर्भर करता है, उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से प्रत्येक कार्यकर्त्ता की विचार जान कर प्राप्त अच्छे विचार पर मनन करना चाहिए। उन्होंने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का घर-घर प्रचार करने एवं इनका लाभ ग्रामीणों को दिलाने की अपील की।इस मौके पर उन्होंने पिछले 10 महिनों के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए वें हरसंभव प्रयासरत हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब वें क्षेत्र में उपलब्ध नही होते हैं तों मंडल अध्यक्षों, महामंत्रियों एवं विधायक प्रतिनिधियों के जरिए अपनी समस्याएं उन तक पहुचा सकते हैं। नारायणबगड़ में बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने की जबकि इस मौके पर मंडल प्रभारी राकेश डिमरी,जिला मंत्री ममता राणा,ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी, विधायक प्रतिनिधि दलवीर नेगी, मंडल महामंत्री कमलेश चंदोला,मंजीत,युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी आदि ने विचार व्यक्त किए।नंदानगर की कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष यशवंत बिष्ट ने की यहां पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष एवं नगर पंचायत नंदप्रयाग की अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव ने भाजपा मंडल कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से अपील की कि जब भी उनकी बैठकें होती है उनमें महिलाओं को भी सिरकत करने का प्रयास करें, जिससे अधिकाधिक महिलाएं पार्टी से जुड़ सके।इस मौके पर जिला महामंत्री राकेश जोशी, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुरेंद्र नेगी, मंडल प्रभारी राकेश मेंदोली आदि ने पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के टिप्स दिए।