प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ : जिलाधिकारी चमोली ने आपदा अधिनियम के तहत जन सुरक्षा को देखते हुए दो होटलों को ध्वस्त करने का आदेश पारित किया। लेकिन भारी विरोध के कारण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नहीं हो सकी।
सोमवार सुबह एसडीएम की मौजूदगी मे पुलिस, एनडीआरएफ,व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची,होटल के बाहर लगे विद्युत लाइन को हटाया गया, लेकिन जैसे ही फोर्स ने होटल परिसर खाली करने को कहा वहां हंगामा खड़ा हो गया। होटल स्वामी ठाकुर सिंह राणा का कहना था बिना किसी सेटलमेंट के होटल को किसी भी दशा मे खाली नहीं कराया जाएगा। वो जान दे देंगे पर होटल को ध्वस्त नहीं होने देंगे। होटल ध्वस्तीकरण की सुगबुगाहट होते ही नगर के कई लोग एकत्रित हो गए और जमकर विरोध किया। हंगामा होते देख पुलिस फोर्स को बैरंग लौटना पड़ा।