जब आप अपने घर में नौकर या फिर किरायादार रखते हैं तो सबसे पहले उसका सत्यापन जरूर करवा लेना चाहिए नहीं तो आपके साथ भी ऐसी घटना हो सकती है जैसे हल्द्वानी निवासी एक आढ़ती के साथ हो गई आढ़ती के साथ उसके नौकर ने विश्वासघात कर दिया। दरअसल, आढ़ती नमाज पढऩे गया तो नौकर अलमारी से रुपयों का भरा बैग लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शक के आधार पर नौकर पर केस दर्ज किया है लेकिन पुलिस ने नौकर का सत्यापन नहीं करने पर आढ़ती का भी चालान कर दिया।
नमरा मस्जिद के निकट रहने वाले तौफीक उर रहमान ने पुलिस को बताया कि वह 21 दिसंबर को नमाज पढऩे के लिए उत्तर उजाला वार्ड 28 में गया था। जब वह वापस आढ़त पर पहुंचा तो अलमारी का लाक टूटा हुआ था और अलमारी में रखा रुपयों से भरा बैग गायब था। बैग में सब्जी बिक्री के हजारों रुपये थे। आढ़त पर काम करने वाला नौकर सोनू कुमार निवासी चांदपुर फतेहपुर भी तब से गायब है। शक है कि सोनू ही रुपए लेकर फरार हुआ है। मंडी पुलिस चौकी इंचार्ज विजय पाल सिंह ने बताया कि शक के आधार पर नौकर पर चोरी का केस दर्ज किया है।