सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
रुद्रप्रयाग। आज दिनांक 12.जुलाई 2021 को समय लगभग 11.30 बजे डी0डी0आर0एफ0 की टीम कल शिवानन्दी मे हुई तवाही से वापस आ रही थी कि अचानक सुमेरपुर और तिलनी के बीच मोनाल होटल के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण आपदा का रेस्क्यू वाहन सड़क किनारे पैराफिट पे टकर गया। चालक की सूझबूझ से वाहन को अगर नीचे की तरफ ना मोड़ा होता तो आगे से और भी पत्थर वाहन के ऊपर गिरते और टीम के साथ बड़ा हादसा हो सकता था।
वाहन में सवार 3 जवानों और एक मास्टर ट्रेनर को गुम चोट लगी है तथा वाहन चालक के सिर पर हल्की चोट लगी है। सूचना मिलते ही आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिह अन्य जवानो के साथ तुरन्त घटना स्थल पहुँचे ओर चोटिल जवानों को अस्पताल ले गये।

आपको बता दे कि आल वेदर रोड की कटींग की खराब गुणवता के चलते ऐसी कई खतरनाक घटनाए सामने आ चुकी है,मगर चारधाम सड़क चौड़ीकरण मे लगी निर्माणदायी कम्पनी पर कोई एक्शन लेने की हिम्मत नही दिखा पा रहे है। इसमे जिला प्रशासन हो या स्थानीय जनप्रतिनिधि सब घटिया निर्माण से मौत के तमासे को देख रहे है।आखिर सवाल तो बनता है,कि कब जागेंगे जनप्रतिनिधि ओर अधिकारी,,क्यो गुणवता की जमीनी परख नही ली जा रही है।












