देहरादून। कार्मिक विभाग ने तीन आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल किया है। प्रभारी सचिव इंदुधर बौड़ाई से संस्कृत शिक्षा, भाषा एवं सचिवालय प्रशासन विभाग वापस लिया गया है।
प्रभारी सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी को संस्कृत शिक्षा तथा भाषा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव प्रभारी भूपाल सिंह मनराल सचिवालय प्रशासन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के अनु सचिव हनुमान प्रसाद तिवारी के हस्ताक्षरों से यह पत्र जारी हुआ है।