रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत मदोला की तीन महिलाओ ने गाँव के मुख्य पैदल मार्ग पर फैली झांडियों को काट कर ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाते हुए स्वच्छता अभियान की दीं सराहनीय मिसाल.
*हम आपको रास्ते की कुछ जमीनी तस्वीरे भी दिखा रहे है,इन तस्वीरों से आप भी अंदाजा लगा सकते है कि स्कूली बच्चों से लेकर पैदल चलने वाले लोगों को कैसी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता होगा.*
**आपको बताते चले कि विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदोला गाँव का प्रमुख पैदल मार्ग जहाँ से हर रोज ग्रामीण रोज मर्रा के सामान के लिए घोलतीर बाजार आते जाते है, इससे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस रास्ते से गाँव के 30 से 40 स्कूली छात्र छात्राएं रोज इण्टर कॉलेज कोठगी पढ़ने भी जाते है.बारिश के चलते इन झाड़ीयों के पानी से बच्चों की यूनिफार्म भी भीग जाती है,वहीं आजकल रास्ते में फैल रखी बड़ी बड़ी झांड़ीयों,घास को देख कर ऐसा लगता है कि यह आम रास्ता नहीं बल्कि कोई वीरान जंगल जाने वाला रास्ता होगा*
*गाँव की तीन महिलाओ राजी देवी, संतोषी देवी, पूनम देवी ने आज रास्ते की खराब हालत को देखते हुए इन झाड़ीयों को काटने की सराहनीय पहल की है,साथ ही उन्होंने ग्रामीणों एंव जनप्रतिनिधियों सहित स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को यह भी संदेश दिया है कि इन बड़ी बड़ी झाड़ीयों के अंदर से छुपे गुलदार,सूअर,साँप,आदि जंगली जानवर कभी भी किसी बच्चे या राहगिर पर हमला कर सकते है,इस लिए सभी को जागरूक होकर गॉँव की स्वच्छता पर ध्यान देना होगा.जिससे पैदल रास्ते से आने जाने वालों को कोई परेशानी भी ना झेलनी पड़े*