रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
विश्व प्रसिद्ध धाम 11वे ज्योत्रिलिग बाबा केदारनाथ प्रांगण मे तीर्थ पुरोहितो व स्थानीय हक-हुक़ूक़ धारियो पुजारियो द्वारा लगातार देवस्थानम बोर्ड के विरोध मे धरना जारी है। वही आज तीर्थ पुरोहित आचार्य संजय तिवारी ने देवस्थानम बोर्ड के विरोध में मंदिर की 11 परिक्रमा करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। \
आपको बताते चले कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चारो धामो की सुरक्षा,विकास एंव अन्य अनियमितताओं को देखते हुए देवस्थानम बोर्ड का गठन किया है,जिससे सभी धामो पर सीधे सरकार व देवस्थानम बोर्ड का नियन्त्रण रहेगा। इसी बात को लेकर तीर्थ पुरोहित पिछले साल से सरकार द्वारा थोपी गई देवस्थानम बोर्ड का पुरजोर विरोध कर रहे है।
केदारनाथ धाम मे भी लगातार तीर्थ पुरोहित व हक-हुकूक धारी देवस्थानम बोर्ड वापस लो के नारे भी लगा रहे है ओर धरने पर बैठे है। तीर्थ पुरोहितो का कहना है कि केदारनाथ धाम मे 2013 की भीषण आपदा के बाद सरकार जिस प्रकार यहॉ भारी खनन व तोड़ फोड करके,धाम को कमजोर करने मे लगी है,उससे ऐसी उच्च हिमालय के लिए शुभ नही है। तीर्थ पुरोहितो का आरोप है कि इससे अच्छा सरकार केदारनाथ धाम को सड़क मार्ग से जोड़े।
पुरोहितो का कहना है कि हम विकास कार्यो का विरिध नही कर रहे है,मगर अनावश्यक तोड़-फोड व खुदाई भविष्य जे लिए बड़ा खतरा हो सकता है। धरना देने वालो मे,प्रवीण तिवारी,उमेश पोस्ती,पवन तिवारी,मनीष शुक्ला,संजय तिवारी,अनिल शुक्ला, आदि कई तीर्थ पुरोहित आदि मौजूद रहे।