प्रकाश कपरुवांण।
जोशीमठ। विद्या भारती द्वारा संचालित चमोली के 24 विद्यालयों के 35 अध्यापकों का नई शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ में संपन्न हुआ। उद्घाटन सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ चरण सिंह केदारखंडी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के संयोजक जनपद चमोली के संकुल प्रमुख शम्भू प्रसाद चमोला ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य आचार्यों को नई शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने के लिए तैयार करना है।
कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में मुरलीधर चंदोला संभाग प्रमुख शिशु शिक्षा समिति चमोली व रुद्रप्रयाग तथा प्रशिक्षक सुरेंद्र सिंह रावत प्रधानाचार्य गोपेश्वर, देव सिंह फरस्वान प्रधानाचार्य उर्गम, तृप्ति भास्कर प्रधानाचार्य श्रीनगर द्वारा द्वारा अपने अपने विषय प्रोफेशनल ग्रोथ, टॉयज बेस्ड लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं न्यू पेडगॉजिकल स्ट्रक्चर जैसे महत्वपूर्ण विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समस्त आचार्यों को कुशलता के साथ सफल प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में की व्यवस्था में बद्री सिंह नेगी प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर जोशीमठ, जगदंबा प्रसाद मैठाणी, अवतार सिंह गरिया आदि उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में संयोजक द्वारा प्रशिक्षित आचार्यों को अपने अपने ब्लॉक क्लस्टर में अन्य आचार्यों को प्रशिक्षण देने की बात कही गई ताकि इसी वर्ष से नई शिक्षा नीति को विद्यालय में चरणबद्ध तरीके से आरंभ किया जा सके जिसका लाभ सभी छात्रों को मिल सके क्योंकि इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य छात्रों का समग्र विकास करना है।