डोईवाला : राष्ट्रीय राजमार्ग पर थमी वाहनों की रफ्तार
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग के लच्छीवाला में लगा लंबा जाम। रविवार को लच्छीवाला टोल प्लाजा के नजदीक मणिमाई मंदिर पर अनेकों भंडारों के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मणि माई मंदिर देहरादून रोड पर श्रद्धालुओं ने विशाल और अनेकों भंडारे का आयोजन कर रखा था। भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए मंदिर परिसर के पास हजारों की संख्या में भीड़ होने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। वाहनों की भीड़ को देखकर पीछे आ रहे वाहन रेंग रेंग कर चल रहे थे। मौके हर पुलिस बल पहुंची और पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद जान खुला पाया।











