देहरादून। उत्तराखंड शासन ने चुनाव के बाद नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। 25 आईएएस, नौ पीसीएस तथा तीन सचिवालय सेवा के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। सी रविशंकर को जिलाधिकारी देहरादून, सविन बंसल जिलाधिकारी नैनीताल, बी षणमुगम को जिलाधिकारी टिहरी, दीपेंद्र कुमार चैधरी को जिलाधिकारी हरिद्वार, बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे सुरेंद्र नारायण पांडे को जिलाधिकारी चंपावत बनाया गया है।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के वर्तमान विभागों में से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उनसे हटाए गए हैं, जबकि उन्हें सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त भार सौंपा गया है। प्रमुख सचिव मनीषा पंवार के वर्तमान विभागों में से जलगाम तथा मुख्य परियोजना निदेशक जलागम वापस लिए गए हैं। सचिव भूपेंद्र कौर औलख से खेल/युवा कल्याण विभाग वापस लिए गए हैं, जबकि सचिव जलागम तथा मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का उन्हें अतिरिक्त भार सौंपा गया है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिव कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि विपणन एवं उद्यान विभाग सौंपे गए हैं।
डी सेंथिल पांडियन से सचिव कृषि शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन, उद्यान, गन्ना चीनी, पंचायतीराज एवं मुख्य परियोजना निदेशक प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर आईएलएसपी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर यूजीवीएस समेत सभी पदों से अवमुक्त किया गया है। दिलीप जावलकर को गढ़वाल मंडल कमिश्नर का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। सचिव सौजन्या को महिला सशक्तिीकरण एवं बाल विकास विभाग सौंपा गया है। हरवंश चुध को सचिव गन्ना, चीनी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभारी सचिव ब्रजेश कुमार संत से खनन विभाग वापस लिया गया है, जबकि उन्हें सचिव प्रभारी खेल, युवा कल्याण एवं निदेशक खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डा.रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव प्रभारी पंचायतीराज तथा मुख्या परियोजना निदेशक आईएलएसपी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर यूजीवीएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार सुमन को अपर सचिव शहरी विकास, सचिवलय प्रशासन, निदेशक शहरी विकास बनाया गया है। जिलाधिकारी टिहरी सोनिका को निदेश सिडकुल, अपर सचिव पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व, नागरिक उड्डयन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एसए मुरुगेशन जिलाधिकारी देहरादून को प्रभारी सचिव आपदा प्रबंधन, निदेशक आडिट, परियोजना निदेशक वाहय सहायता समेत अन्य विभाग सौंपे गए हैं। चंद्रेश कुमार से अपर सचिव शहरी विकास तथा निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी वापस ली गई है, जबकि अपर सचिव जनगणना, सचिव हिंदी अकादमी, तथा निदेशक भाषा संस्थान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डा.आर रोजेश कुमार से सभी विभाग वापस लिए गए हैं। जिलाधिकारी चंपावत रणवीर सिंह चैहान को आयुक्त आबकारी, अपर सचिव परिवहन तथा प्रबंध निदेशक परिवहन निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरीश चंद्र सेमवाल से अपर सचिव परिवहन निगम की जिम्मेदारी वापस ली गई है। जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत को कुम्भ मेलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। बाल मयंक मिश्र को अपर सचिव पशुपालन, मत्स्य पालन, श्रम तथा निबंधक सहाकारिता की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए सदस्य न्यायिक उत्तराखंड राजस्व परिषद देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हिमांशु खुराना से नगर आयुक्त काशीपुर की जिम्मेदारी वापस ली गई है।
पीसीएस अधिकारियों में अपर सचिव मेहरबान सिंह बिष्ट को महानिदेश सूचना की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। बंशीधर तिवारी से अपर सचिव राज्य संपत्ति तथा राज्य संपत्ति अधिकारी की जिम्मेदारी वापस ली गई है, जबकि उपाध्यक्ष जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण, उधमसिंह नगर तथा नगर आयुक्त काशीपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। देव कृष्ण तिवारी को उपाध्यक्ष जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण, उधमसिंहनगर की जिम्मेदारी से अवमुक्त किया गया है, जबकि उन्हें अपर सचिव पशुपालन एवं मत्स्य उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उमेश नारायण पांडे को अपर सचिव श्रम तथा निबंधक सहाकारिता की जिम्मेदारी दी गई है। प्रताप सिंह शाह से निदेशक खेल तथा युवा कल्याण की जिम्मेदारी वापस ली गई है, उन्हें अपर सचिव सचिवालय प्रशासन तथा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड सुगर फेडरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आलोक कुमार पांडे को नगर आयुक्त हरिद्वार की जिम्मेदारी से अवमुक्त किया गया है, उन्हें संयुक्त मुख्य प्रशासन उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है। उदय सिंह राणा को नगर आयुक्त हरिद्वार बनाया गया है। पारितोष वर्मा को उप निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर तथा क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल पंतनगर/सितारगंज का भार सौंपा गया है। अनिल कुमार चन्याल को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल से डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया गया है।
सचिवालय सेवा के प्रदीप सिंह रावत को अपर सचिव राज्य संपत्ति तथा राज्य संपत्ति अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। बीआर टम्टा से अपर सचिव जनगणना, भाषा, सचिव हिंदी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान की जिम्मेदारी वापस ली गई है। सुरेश चंद्र जोशी को अपर सचिव भाषा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।