रिपोर्ट-ईश्वर राणा
चमोली: भाजपा संगठन गौचर रानीगढ मण्डल द्वारा लोक पर्व हरेला महोत्सव के अवसर पर ग्राम पंचायत झिरकोटी में फलदार व छायादार वृक्षों का रोपड़ किया गया,विधायक कर्णप्रयाग ने कहा कि वृक्षारोपण समाज सेवा है और इसका लाभ भविष्य में समाज को मिलना है।
हरेला महोत्सव पर विधायक अनिल नौटियाल, हरेला कार्यक्रम के संयोजक शैलेन्द्र बद्री नेगी, ग्राम प्रधान झिरकोटी भुवना नेगी, प्रधान सिन्द्रवाणी वीरेन्द्र नेगी, प्रधान सिरण ईश्वर नेगी, मण्डल महामन्त्री आशीष बिष्ट,भगवती प्रसाद खंडूरी, नवीन टाकुली, युद्धवीर खत्री, मनीष चौहान, विक्की खत्री, महेंद्र सिंह, कैलाश केडियाल ,गजेंद्र नयाल, जगदीश जोशी, आशीष बिष्ट पूरण सिंह चौधरी, भगत सिंह कंडारी, सोनू पुंडीर, अवनीश चौधरी, एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम झिरकोटी में फलदार छायादार एवं चारा युक्त वृक्षों का पौधारोपण करके इन पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।











