थराली से हरेंद्र बिष्ट।
यहां न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के कार्यालय परिसर में वृक्ष मित्र हरीश सोनी के नेतृत्व में बार एसोसिएशन थरारी के अधिवक्ताओं ने वृहद रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
कोर्ट कैम्पस राड़ीबगड़ में आयोजित वृक्षारोपण के तहत बार एसोसिएशन थराली के द्वारा वृहद रूप से पौधारोपण कर कोर्ट परिसर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर वृक्ष मित्र हरीश सोनी ने कहा कि आज जब कि पूरा विश्व पर्यावरण के प्रति खासा चिंतित बना हुआ हैं। ऐसे में इसका का समाधान केवल और केवल वृक्षारोपण एवं वृक्षों का संरक्षण ही विकल्प मात्र हैं।
इस मौके पर बार एसोशिएशन थराली केअध्यक्ष डीडी कुनियाल ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण के कारण ही प्रति वर्ष तेजी के साथ देवी आपादाए बढ़ती जा रही हैं।इसे रोकने के लिए वृक्षारोपण करना बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कोर्ट परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए बार के सभी सदस्यों से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। इस अवसर पर अधिवक्ता जय सिंह बिष्ट,एचएस शर्मा, ललित मिश्रा, बिरेंद्र सिंह नेगी,जय राम आदि ने विचार व्यक्त किए।