उत्तराखंड समाचार।
दिवंगत पत्रकार स्व.सुधीन्द्र को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
कमल बिष्ट।
कोटद्वार।
कोटद्वार प्रस्ताव क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं साप्ताहिक समाचार पत्र दुदुंभि के सम्पादक सुधीन्द्र नेगी के आकस्मिक निधन होने पर कोटद्वार प्रेस क्लब के तत्वावधान श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों ने दिंवगत पत्रकार स्व. सुधीन्द्र नेगी को श्रद्धासुमन अर्पित किये। मालनी मार्केट स्थित व्यापार मंडल सभागार में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि, सुधीन्द्र नेगी निर्भीक एवं निडर पत्रकार थे, उन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाकर निराकरण की दिशा में ठोस प्रयास किये। वक्ताओं कहा कि सुधीन्द्र नेगी बहुआयामी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे, वे एक पत्रकार के साथ-साथ बहु-आयामी व्यक्तित्व के धनी थे।

प्रखर वक्ता के रूप में स्व. सुधीन्द्र नेगी ने अमिट छाप छोड़ी है, कहा कि हमेशा से ही जनसरोकार की पत्रकारिता करने वाले सुधीन्द्र नेगी के आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत को बहुत बड़ी क्षति हुई है, उनकी भरपाई करना कठिन है। वक्ताओं ने स्व. सुधीन्द्र नेगी के पीड़ित परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को इस दुखद घड़ी में धैर्य बनाये रखने की अपील की है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नागेन्द्र उनियाल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष बलोधी, सचिव राजेश सेमवाल मृदुल, रोहित लखेड़ा, दीपक सुयाल, कमल बिष्ट, सुभाष चन्द्र नौटियाल, चन्द्रेश लखेडा, सूरज कुकरेती, विवेक बनियाल, महावीर सिंह, नरेन्द्र सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह नेगी, शराफत अली, नरेश थपलियाल, रणवीर सिंह, दिनेश पाल गुंसाई, अरविंद दुदपुड़ी आदि मौजूद रहे।