
रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। लखीमपुर खीरी नरसंहार में शहीद हुए किसानों के प्रति संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला द्वारा ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारे में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बता दे कि बीती 3/10/21 को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा संसद के बेटे द्वारा किसान आंदोलन के समय उन पर गाड़ी चढ़ाकर निर्मम रूप से हत्या कर दी गयी थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। परन्तु लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इससे के चलते डोईवाला गुरुद्वारे में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गईए संयुक्त किसान मोर्चा के अतिरिक्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं अन्य किसानों ने भी शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के बेटे रंजीत सिंह कहा कि हम हर गुरुद्वारे में शहीदों की अरदास करा रहे है। उन्हीने बताया की लखीमपुर घटना एक बहुत ही निंदनीय घटना है। लखीमपुर खीरी में बड़ी संख्या में लोग गए है उनकी आखरी अरदास कराने।
उन्होंने बताया कि जब तक तीनों काले कृषि कानून वापिस नही लिए जाते तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान दलजीत सिंह, तेजेंदर सिंह, सोनू, हरबन्स सिंह, न्युटन होस्टन, मलकीत सिंह, भजन सिंह, प्यारा लाल, अंजू, रेखा मौर्य, शुभम काम्बोज, रुद्र प्रसाद, अनिल, गुरचरण, इलियास अली, उस्मान अली, रघुवीर सिंह, कांग्रेस नेता सागर मनवाल, मोहित उनियाल, राहुल सैनी, सावन राठौर, समाजवादी पार्टी नेता फुरक्खन अहमद, आशीष यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।











