कमल बिष्ट।कोटद्वार। वन विभाग के तत्वावधान में लालढाग रेंज वन विश्राम भवन में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम लालढांग रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप उनियाल की अध्यक्षता में शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उन वन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, जो वन महकमे में कार्य करते हुए शहीद हुए थे, चाहे वह आग बुझाते हुए शहीद हुए हों, चाहे वह वन्यजीवों की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए उन सभी कर्मियों को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर उनके सहयोग पूर्ण कार्यों का स्मरण कर वन विभाग श्रद्धांजलि अर्पित करता आया है।
इस अवसर पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें जैव विविधता कमेटी के डायरेक्टर पार्षद सुखपाल शाह, मालिनी पार्षद संघ के अध्यक्ष पार्षद जगदीश मेहरा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की दिक्कतों हेतु वन क्षेत्राधिकारी श्री उनियाल को अवगत कराया। पार्षदों ने कहा कि ग्रोथ सेंटर से जो केमिकल का पानी सिगड्डी सोत नदी में जा रहा है। उससे मछलियां मर रही हैं तथा यह जंगली व पालतू जानवरों के लिए केमिकल का पानी पीना बहुत ही खतरनाक हो रहा है। उससे पर्यावरण पर भी असर पड़ रहा है तथा उन्होंने कहा कि वन्य-जीव मानव संघर्ष को रोकने के लिए हाथी सुरक्षा दिवाल का निर्माण शीघ्र होना चाहिए। जिससे जंगल से सटे हुए किसानों की खेती बच सके तथा हाथी मानव संघर्ष रुके।
इस अवसर पर वन क्षेत्रीय अधिकारी उनियाल ने तत्काल कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आने वाले समय में यदि ऐसी कोई घटना होती है, उसको शीघ्र संज्ञान में लेकर शीघ्र कार्यवाही करें तथा जो क्षेत्र जंगल से सटे हुए हैं उन क्षेत्र के लोगों को फटाके की व्यवस्था करें ताकि अपनी खेती की रक्षा कर सकें कहां की ग्रामीणों के साथ सहभागिता बनाने एवं ग्रामीणों के साथ आपसी सामंजस्य बनाने हेतु स्टाफ को भी निर्देशित दिए गए बैठक में रेंज अधिकारी प्रदीप उनियाल, पार्षद सुखपाल शाह, पार्षद जगदीश मेहरा, वन दरोगा धनीराम टमटा, वन दरोगा हेमंत सिंह भारती, वन दरोगा अशोक कुमार नेगी, डिप्टी रेंजर अनम खान, वन दरोगा विनोद प्रसाद आदि बड़ी संख्या में समस्त स्टाफ वह क्षेत्र ग्रामीण उपस्थित थे।