रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को दूधली क्षेत्रवासियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी से डोईवाला विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनसे पूछा आज पूरे 5 साल हो गए हैं दूधली रोड चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण नहीं हो सका।
यह कार्य कांग्रेस की पूर्व की सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया था और आधा कार्य पूर्ण भी हो चुका है परंतु बचावा शेष कार्य धन की उपलब्धि ना होने के कारण हो नहीं पाया क्षेत्रीय विधायक द्वारा इस कार्य को प्रमुखता पर कराने का वादा भी जनता से किया गया था।
परंतु यह भी जुमला निकला आदि रोड का चौड़ीकरण तो हो चुका है पूर्व की सरकार के कार्यकाल के समय में परंतु जो शेष चौड़ीकरण का कार्य बचा है। वहां आए दिन जान माल का नुकसान होता रहता है नाही लोक निर्माण विभाग को कोई फर्क पड़ रहा है और ना ही सरकार को और ना ही क्षेत्रीय विधायक को।
इस मौके पर पूर्व प्रधान सुनील दत्त, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रफल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य नागा ज्वालापुर के पूर्व प्रधान वीरेंद्र थापा, बसंत थापा, धर्मेंद्र बिस्ट, काशीराम, राजपाल लोधी, प्रेम खत्री, शुभम, राहुल कुमार समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।