पौड़ी: कोटद्वार से राशन लेकर चोपता जा रहा ट्रक खाई में जा गिरा. हादसे में ट्रक चालक और परिचालक दोनों घायल हो हुए हैं. दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, चालक की हालत बिगड़ते देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ जिससे यह दुर्घटना हुई.
हादसा कोटद्वार-पौड़ी मोटर मार्ग पर घोड़ीखाल के पास हुआ. ट्रक राशन लेकर उखीमठ के चोपता जा रहा था. इस दौरान ट्रक सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे जा गिरा. परिचालक को मामूली चोटें आई हैं, प्राथमीक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया, लेकिन चालक का उपचार हायर सेंटर में चल रहा है.
ट्रक के परिचालक साहिल ने बताया कि वे सुबह माल लेकर निकले थे, इसलिए चालक को नींद आ गई. साहिल के मुताबिक चालक सुमन को झपकी आई और गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई. साहिल ने बताया कि ट्रक खाई में गिरते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. चालक को ज्यादा चोट आई है उसका इलाज हायर सेंटर में चल रहा है.