रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
नेहरू युवा केंद्र, रूद्रप्रयाग के तत्वावधान में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अन्तर्गत दो दिवसीय पंचायत स्तरीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ज्वाल्पा पैलेस रूद्रप्रयाग में 18 अगस्त से 19 अगस्त तक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वयायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशनएजल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।
जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल द्वारा बताया गया कि इसका उद्देश्य गंगा दूतों को परियोजना के उद्देश्योंए महत्वपूर्ण क्षेत्रों के बारे जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान करना तथा उन्हे स्वेच्छा से उनके संबंधित गाँवों में परियोजना से संबंधित गतिविधियों एवं शैक्षिक गतिविधयिों को करने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के सत्र में जिला युवा अधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को अपना साक्षात्कार देने को कहा गया एंव सभी प्रतिभागियों को प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
वहीं रूद्रप्रयाग क्रिकेट एशोसिएशन के जिला क्रिकेट कोच प्रशांत बिष्ट द्वारा सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे वह दैनिक जीवन में खुद को स्वस्थ एंव स्वच्छ रखते है वैसे ही वह गंगा की स्वच्छता को भी बनाए रखें। इसी क्रम में प्रतिभागियों के मध्य स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी के द्वारा गंगा नदी पर अपने विचारो को व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का प्रांरभ प्रातः योग से किया गया जिसमें राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजयपाल द्वारा प्रतिभागियों के मध्य योग करवाया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में पर्यावरणविद् देव राघवेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा बच्चों के मध्य संवाद किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन पर्यावरण के बिना संभंव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे मध्य तीन मुख्य समस्या है पहला गलोबल वार्मिग, द्वितीय जलवायु परिवर्तन, तृतीय मृदा कटान।उन्होंने कहा कि आप बहुत सौभाग्यशाली है कि आपका उतराखण्ड के निवासी है एंव यह आपका दायित्व है कि आप नदियों को स्वच्छ रखें।उन्होने यह भी बताया कि पौधो की 905 प्रजातिया पाई जाती है तथा भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया गया है।
इसी क्रम में पंजाब केसरी के जिला प्रभारी प्रदीप सेमवाल द्वारा व्याख्यान दिया गया।जिसमें उन्होने बताया गया कि पुराने समय में दूत संदेशवाहक का काम करते है तथा इस प्रशिक्षण का उदेश्य भी गंगा नदी के संरक्षण के लिए जागरूक करने के लिए अपने गावो तक संदेशवाहन के रूप में कार्य करना है तथा उन्होंने बताया कि किस प्रकार आपके द्वारा नदियों में डाला गया कूड़ा पर्यावरण को दूषित करता है। साथ ही नदियोे के पानी से सिचाई की जाती है और अगर वह पानी दूषित होगा तो आपका भोजन भी दूषित होगा।इसके लिए यह जरूरी है कि हम नदियों की स्वच्छता बनाए रखें। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि नदियों से स्वच्छ पर्यावरण के साथ साथ, आर्थिक रूप से भी बहुत लाभ होता है, जैसे मछली पालन, बिजली उत्पादन, पर्यटन से स्थानीय लोगो को रोजगार मिलता है। उन्होंने सभी प्रतिभागीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गंगा नदी एवं उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ रखने एवं पर्यावरण संरक्षण में युवा को स्वयं से इसकी शुरूआत करनी है तथा अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करना है।
कार्यक्रम के अंत में जिला परियोजना अधिकारी सुश्री अभिलाषा द्वारा सभी प्रतिभागियों को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए एंव साथ साथ यह जानकारी समाज के सभी वर्गोे तक पहुचाने के लिए अनुरोध किया गया।
कार्यक्रम में रूद्रप्रयाग क्रिकेट एशोसिएशन के कोच प्रशांत बिष्ट, पर्यावरणविद् देव राघुवेन्द्र सिह चोधरी प्रदीप सेमवाल जिला प्रभारी, पंजाब केसरी, स्वदेश न्यूज सवाददता सत्यपाल नेगी, जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल, जिला परियोजना अधिकारी अभिलाषा पंवार, लेखा लिपिक एवं कार्यक्रम सहायक कविता जुगरान, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजयपाल, सुमित नेगी, राजेन्द्र कुमार, मयंक, यूथ कल्ब अध्यक्ष अंकित उछौली, अक्षय कुमार आदि मौजूद रहे।