उत्तराखंड में गुरूवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पहली खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आई है, यहां चिन्यालीसौड़ बड़ेथी-बनचूरा मोटर मार्ग पर एक कार खाई में जा गिरी जिसमें सवार मूर्तिराम पुत्र कमलनयन निवासी उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिन्हें सीएच चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों वन विभाग के कर्मचारी हैं।
दूसरी घटना पिथौरागढ़ जिले की है यहां सिलकौलपानी के समीप एक आल्टो कार हादसे की शिकार हो गई जिसमें एक चार लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थल पिथौरागढ़ सड़क में सिल चम्मू के पास आल्टो कार यूके 05बी 30 34 में पत्थर आ गिरा। जिससे वाहन चालक दवेंद्र उर्फ दीपक सिंह उम्र. 30वर्ष पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी जाड़ापानी थाना गंगोलीहाट की मौके पर ही मौत हो गई।
तीन घायलों में वाहन में सवार मोहन सिंह उम्र. 44 वर्ष पुत्र विशन सिंह, सचिन सिंह उम्र 18 वर्ष पुत्र विशन सिंह निवासी बेरीनाग, जगत सिंह रौतेला उम्र 51 वर्ष पुत्र मोहन सिंह निवासी जाडपानी को हल्की चोटें आई हैं। तीनों को 108 के माध्यम से जिला मुख्यालय भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही थल थाने के थानाध्यक्ष हीरा सिंह डॉगी, कॉस्टेबल समेश शर्मा, कॉस्टेबल धर्मेंद्र भारती मौके पर पहुंचे। देर शाम तक पुलिस टीम ने वाहन को काटकर मृतक का शव बाहर निकाला और पंचनामा भरकर व शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय ले जाया जा रहा है।