फोटो-पांडुकेश्वर में उद्धव-कुबेर की डोली का स्वागत।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। उद्धव-कुबेर की डोली व शंकराचार्य गददी के साथ श्री रावल पांडुकेश्वर पंहुचे। ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा के साथ डोलियों का स्वागत किया।
भगवान बदरीविशाल के कपाट बंद होने के बाद दूसरे दिवस अनादिकाल से चली आ रही धार्मिक पंरपरानुसार बदरीनाथ के मुख्य पुजारी श्री रावल श्ंाकराचार्य गददी ,उद्धव व कुबेर की डोलियों के साथ पांडुकेश्वर पंहुचे। यहाॅ पंहुचने पर पांडुकेश्वर के ग्रामीणों ने श्री रावल व डोलियों का भब्य स्वागत किया। बाजे-गाजों व पुष्प वर्षा के साथ डोलियों को योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर लाया गया। इस दौरान महिलाएं मांगल गीत व भजन का गायन कर रही थी। योग बदरी मंदिर पंहुचने पर डोलियांे ने पंच बदरी मे एक योग बदरी मंदिर की परिक्रमा की। यहाॅ पुजारी पंडित राजेन्द्र प्रसाद डिमरी व श्री रावल ने पूजा अर्चना कर भगवान उद्धव को योग बददी मंदिर मे विराजित किया। जबकि भगवान कुबेर को कुबेर मंदिर मे। योग बदरी मंदिर मे श्री रावल के साथ ही बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रद उनियाल, सीईओ बीडी सिंह व अन्य धर्माचार्यो का पंाडुकेश्वर के ग्रामीणो ने स्वागत समारोह आयेाजित कर भब्य स्वागत किया। इस दौरान अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला, आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भटट, मंदिर अधिकारी मोहन प्रसाद सती, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चैहान, उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चैहान, दफेदार कृपाल सनवाल सहित मंदिर समिति के अनेक अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
डोलियों के पंहुचने पर पांडुकेश्वर मे स्वागत करने वालो मे पांडुकेश्वर की प्रधान बबीता पंवार, भाजपा मंुडल अध्यक्ष किशोर पवंवार,पूर्व मंडल अध्यक्ष दिगबंर सिह पंवार, जयदीप भंडारी,,जसबीर मेहत्ता, परमजीत भंडारी, भागवत पंवार, चंद्र सिह पंवार, इंद्रजीत मेहत्ता, क्षेप सदस्या दीपा देवी, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह चैहान, सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
मंगलबार को मुख्य पुजारी श्री रावल शंकराचार्य गददी के साथ नृसिंह मंदिर जोशीमठ पंहुचेगे। यहाॅ भी शंकराचार्य गददी व श्री रावल के स्वागत की तैयारियाॅ की गई है।