देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर देहरादून लगातार प्रत्येक वर्ग और समाज को जोड़ रहा है। देवभूमि उत्तराखंड जिसकी पृष्टभूमि सैनिक बहुल है। इसी परिपेक्ष में उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर देहरादून के सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्याम सिंह रमोला के नेतृत्व में पूर्व सैनिक अनूप बिष्ट, सुरेंद्र रावत, नवीन डंगवाल, दीपक रावत, भगवान सिंह, प्रदीप रावत, जसवीर, लक्ष्मी प्रसाद, जितेंद्र कुमार, राजेश रतूडी’ दल में शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी ने की। पूर्व सैनिकों को दल के केंद्रीय महामंत्री बहादुर सिंह रावत, लताफत हुसैन, ब्रजमोहन सजवाण, किरन रावत कश्यप, मीनाक्षी सिंह, बिजेंद्र रावत, राजेन्द्र प्रधान ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर लताफत हुसैन, बहादुर सिंह रावत ने संबोधित करते हुये देव भूमि उत्तराखंड में सैनिक की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम से पूर्व प्रातः महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी द्वारा देहरादून नगर निगम के वार्ड संख्या 97 हर्रावाला से श्रीमती सुलोचना इष्टवाल को वार्ड अध्यक्ष तथा बालावाला वार्ड संख्या 98 से धीरज शर्मा को मनोनित किया।












