देहरादून- उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी लोकसभा चुनाव -2019 को लेकर जे०पी० प्लाजा कारगी चौक देहरादून में प्रथम दिवस की दल में मा० अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट जी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में समस्त जिलाध्यक्ष,सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने प्रतिभाग किया।कार्यकारिणी के प्रथम दिवस वक्ताओं ने अपने विचार रखे जिसमें दल को सभी लोकसभा सीटों में लड़ना है।राज्य के बने इन 18 से ज्यादा समय हो चुका है राज्य बदहाली की और गया जिसके लिए भाजपा काँग्रेस जिम्मेदार है दल लोकसभा चुनाव में राज्य के मुख्य मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ेगा, जिसमें बेरोजगारी,भष्ट्राचार,धारा 370,35A, ग्रीन बोनस,राज्य को ओबीसी की परिधि में शामिल को वक्ताओं ने अपने विचार रखे।सदन में अंतिम निर्णय कल लिया जाना है जिसमें बाकी लोकसभाओं के प्रत्याशी घोषित करना,चुनाव संचालन समिति,घोषणा पत्र समिति आदि है।
बैठक में सर्व श्री काशी सिंह ऐरी, बी०डी०रतूड़ी,श्री त्रिवेंद्र सिंह पँवार, श्री पुष्पेश त्रिपाठी,श्री पंकज व्यास,हरीश पाठक,सुनील ध्यानी,जे पी उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत,लताफत हुसैन,देवेंद्र कंडवाल,डी के देवेंद्र चमोली,धर्मेंद्र कठैत,शांति भट्ट,राजेन्द्र नौटियाल, मुकेश डोभाल,,देवेश्वर भट्ट,डी०डी० जोशी,किशन सिंह रावत,अवतार सिंह राणा,वीरचन्द्र रमोला गीता बिष्ट,सरिता पुरोहित, रेखा मियां, डी०डी०शर्मा,सुबोध पोखरियाल, अब्बल सिंह भंडारी विजय बौड़ाई,राकेश राजपूत,सब्बल सिंह चौहान,विजय पंवार,रविन्द्र वशिष्ट,पी०सी०जोशी,सुरेंद्र पेटवाल,हरजाप सिंह,रमा चौहान,के एल शाह,समीर मुखर्जीआदि थे।कल दिनाँक 15 मार्च 2019 केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रातः 11 बजे आरम्भ होगी।