अल्मोड़ा उत्तराखंड क्रांति दल के विधान सभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी की अगवाई में उक्रान्द कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय का घिराव किया जिसमें , उत्तराखंड मागे भू कानून, सुन ले दिल्ली देहरादून , उत्तराखंड मागे , भू कानूनजैसे नारे लगे , कार्यकर्ता भानु प्रकाश जोशी की अगवाई में जिला कार्यालय गए , घिराव के पश्चात रैली बाजार भ्रमण करते हुवे एसएसपी कार्यालय से वापस धरना स्थल पर पहुच गयी , कुछ ही समय पश्चात उपजिलाधिकारी महोदय धरना स्थल पर पहुच गयी धरना स्थल पर उपजिलाधिकारी ने घोषणा की की युकेडी की जो नो सूत्रीय मांगों में भू कानून की माग पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रसासन तक हमरी मागें पहुचा दी गयी है।
वही लोअर माल रोड खत्याड़ी में जो शराब गोदाम को 10 दिन में अन्यत्र स्थान्तरित करने का आस्वासन उपजिलाधिकारी ने धरना स्थल पर दिया , वहीं उपजिलाधिकारी ने ख्त्यारी ग्राम सभा मे पेयजल समस्या के निदान के लिए तुरंत कार्यवाही करने का आस्वासन दिया वही भेशियाछान ब्लॉक , लमगड़ा ब्लॉक , एवं हवालबाग ब्लॉक की जो प्रमुख समस्याएं बिजली , पानी एवं रोड़ एवं डामरीकरण पर तुरंत कारवाही करने की घोषणा की , विधानसभा प्रभारी भानु प्रसकाश जोशी ने उपजिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद अदा किया वही उपजिलाधिकारी द्वारा 24 घंटे के क्रमिक अनसन पर बैठे पूर्व युवा प्रकोष्ठ के अद्यक्स हरीश जोशी का जूश पिलाकर अनसन भी तोड़ा , धरना स्थल पर , केंद्रीय संघटन मंत्री , पूर्व जिला महामंत्री दिनेश जोशी , पूर्व नगर अद्यक्स पंकज चन्याल , पूर्व जिला उपाद्यक्स प्रमोद जोशी , त्रिलोक सिंह बिष्ट , गजेंद्र लोहिया , केसव दत्त काण्डपाल , आशीष जोशी , कृष्ण कुमार , कुंदन सतवाल , सोनू , बसन्त कुमार वीरेंद्र टम्टा , जितेंद्र बिष्ट , मनोज सनवाल , त्रिलोचन जोशी , मनोज बिष्ट , राहुल के सांथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।