उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के अन्तर्गत अन्वेषक कम संगणक,/सांख्यिकी सहायक,/सहायक सांख्यिकी अधिकारी,/सहायक शोध अधिकारी के कुल 93 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं। रिक्त पदों में अन्वेषक कम संगणक के अलग-अलग लेवल के 09 पद, सांख्यिकी सहायक के 11 पद, सहायक सांख्यिकी अधिकारी वर्ग-2 के 29 पद, सांख्यिकीय एवं नियोजन शाखा वर्ग-2 के 13 पद, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के 29 पद, सहायक साख्यिकीय अधिकारी के एक पद ओर सहायक शोध अधिकारी के एक पद शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 30 दिसंबर 2021 से 12 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें आयोग ने यह विज्ञापन 28 दिसम्बर को जारी किया है। इसके अलावा आयोग ने गृह विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षी तथा फायरमैन के कुल 1521 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। पूरी जानकारी के लिए आप आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर विजिट कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।










