हमारे देश में हर रोज हजारों की संख्या में लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं। ताजा खबर देहरादून जिले से सटे (सहारनपुर) जिले से सामने आ रही हैं। यहां तेज गति से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, थाना मिर्जापुर कस्बे के पेट्रोल पंप से आगे स्थित पुलिया के पास यह हादसा हुआ है। दर्दनाक हादसे की तस्वीरें दिल को झकझोर देने वाली हैं।